Noida: नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर किसान नेता समेत 186 के खिलाफ केस दर्ज

 
Noida: नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर किसान नेता समेत 186 के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा प्राधिकरण के बाहर कल बिना अनुमति धरना प्रदर्शन और जमकर हंगामा करने पर किसान नेता सुखबीर सिंह खलीफा समेत 186 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. यह कार्रवाई थाना फेस1 द्वारा की गई है.

दरअसल, किसान नेता सुखवीर खलीफा ने अपने समर्थकों के साथ कल नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके संबंध में नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता द्वारा किसान नेता सुखबीर सिंह खलीफा सहित 36 नामजद,100 अज्ञात पुरूष व 50 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Aryan Singh)

Tags

Share this story