Noida: चुनाव को लेकर सीपी लक्ष्मी सिंह ने थाना दनकौर का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Noida:आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज यानी मंगलवार को थाना दनकौर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
इस दौरान सीपी लक्ष्मी सिंह ने थाना दनकौर का निरीक्षण कर उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त-3 ग्रेटर नोएडा व थाना प्रभारी दनकौर को नगर निकाय चुनाव की तैयारियां समय पर पूर्ण करने और चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया.
लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सभी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पूर्व से ही चिन्हित कर लिया जाए एवं उन्हें भारी से भारी मुचलके में पाबंद करें. साथ ही सभी हिस्ट्रीशीटर पर सतर्क निगरानी रखे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी होटल, लॉज व अन्य ठहरने वाले स्थानों पर जाकर प्रतिदिन संदिग्धों को चेक करते रहें. साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास कड़ी सुरक्षा बनाए रखते हुए आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जाए.
निरीक्षण के दौरान सीपी ने कहा कि सभीबूथों का भ्रमण कर संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करते हुए वहां पर फुट पेट्रोलिंग की जाए और लोगों को शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सहयोग देने के लिए समझाया जाए और सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करते हुए आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघनता से चेकिंग करें.
फिर आगे उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डिजिटल वालंटियर्स का सहयोग लेते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखा जाए व स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोकथाम लगाएं.
इस दौरान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त-3 ग्रेटर नोएडा श्री पवन कुमार व थाना प्रभारी दनकौर उपस्थित रहे.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni)
इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी