Noida: कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों रुपए डकारने का आरोप, कंपनी मालिक गिरफ्तार
Noida: गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने भविष्य निधि राशि (PF) का करोड़ों रुपये गबन करने वाले कंपनी मालिक को आज गिरफ्तार कर लिया है, जो कि पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
दरअसल, कंपनी इंटरनेशनल प्रिंट ओपेक लि0, हौजरी काम्पलेक्स कंपनी के मालिक ऋषभ सिंघवी के विरूद्ध कर्मचारियों ने प्रोविएंट फंड के करोड़ों रुपए जमा ना कर गबन करने के आरोप में थाना फेस-2 पर केस दर्ज करवाया था, जो कि फरार चल रहा था.
वहीं आज यानी बृहस्पतिवार को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा ने कंपनी मालिक ऋषभ सिंघवी को हौजरी कम्पलेक्स के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Noida – राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार, दो फोन और बाइक बरामद