Noida: पॉलिसी को केंसिल कराकर ब्याज सहित पैसा दिलाने का झांसा देकर करती थी ठगी, युवती समेत 6 गिरफ्तार
Noida: थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने लेप्स पॉलिसी को केंसिल कराकर ब्याज सहित पूरा पैसा दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी एक लड़की है जो कि पहले किसी इंशोरेंस कंपनी में नौकरी में करती थी. ये लड़की से डाटा चोरी कर के लोगों को अपने अंडर में लगाती थी इसके कब्जे से 1 स्मार्टफोन, 5 की-पैड फोन और कालिंग डाटा बरामद हुआ है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-10 की एक कंपनी में कुछ लोग ठगी कर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे जिसके आधार पर पुलिस ने रेड मारकर सभी को दबोच लिया. यह ठग दो फरवरी को हिरासत में लिए गए हैं. पॉलिसी पर सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने के नाम पर ये लोग लोगों से लाखों रुपए फाइल, चार्ज समेत तमाम चीजों के लिए वसूल लेते थे
जब्त हुआ ये सामान
मुख्य आरोपिता की पहचान सलोनी जैन विश्वास नगर, दिल्ली के रूप में हुई है. इसके अलावा पांच अन्य आरोपित दिवाकर शर्मा, नजफ मेंहदी और विनोद शर्मा निवासी खोडा कॉलोनी, दीपक झा थाना मधुबनी, बिहार, विपिन कुमार खोडा कॉलोनी पकड़े गए हैं. इनके कब्जे से 1 स्मार्ट फोन, 5 की-पैड फोन व कालिंग डाटा बरामद किया गया है.
ऐसे करते थे लोगों से ठगी
लड़की लोगों को फोन कर के उनकी लेप्स हुई पॉलिसी को केन्सिल कराकर ब्याज सहित पूरा पैसा दिलवाने का झांसा देती थी और उनसे फाईल चार्ज व अन्य खर्चे के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेती थी. इसके अलावा सस्ती ब्याज दरो पर लोन दिलाने के नाम पर भी लोगो से पैसा हड़प लेती थी
आरोपिता ने पूछताछ में बताया कि वह पहले इन्स्योरेन्स कंपनी में नौकरी करती थी जहां से यह पॉलिसी धारको का डाटा ले आई थी और उसी लिस्ट में से पॉलिसी धारको को कॉल करके धोखाधड़ी करती थी. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )
ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ