Noida: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले दो लोगों को हुई तीन-तीन वर्ष की सजा, 10,000 का लगा जुर्माना

Noida: गौतमबुद्धनगर के जिला न्यायालय ने आज यानी बुधवार को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के दो आरोपितों को 03-03 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
दरअसल, कासना थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने अपनी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी जिसमें पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
वहीं इस मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस व पीड़ित द्वारा लगातार पैरवी करने से कोर्ट ने अमित और उदेश निवासी कासना को 03-03 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 10,000 रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया गया है. अगर यह जुर्माना नहीं जमा किया गया तो जेल में दो महीने की सजा अधिक काटनी होगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida: राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार, दो फोन और बाइक बरामद