उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं कल रात 10 बजे से गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-20 में भी कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. उनका कहना है कि तीन महीने से अधिक समय होने के बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं हो रही है.
दरअसल, बिजली कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा को तीन दिसंबर को एक समझौता पत्र दिया था जिसे पूरा करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा गया था. नोएडा के कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीने से भी अधिक का समय हो गया है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि हड़ताल होने की वजह से 12 बिलिंग काउंटर बंद पड़े हैं जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
ये हैं बिजली कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
1. टेक्निकल विभाग में उसी फील्ड का अनुभवी आदमी लाया जाए जो कि एक चयन प्रक्रिया के तहत आए.
2. मेडिकल अलाउंस में बढ़ोतरी की जाए. साथ ही कैशलैश की प्रक्रिया को बदलें.
3. संविदाकर्मी और परमानेंट स्टॉफ का वेतन एक समान किया जाए.
4. बिजली के बिल में कर्मचारियों को रियायत मिलनी चाहिए.
5. पुरानी पेंशन बहाल करें जो कि 2002 से बंद पड़ी है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Aryan Singh)
इसे भी पढ़े: महिला से मोबाइल छीनने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा, बाइक बरामद