Noida: गौतमबुद्घनगर के थाना फेस 3 पुलिस ने रेव पार्टियों में ड्रग्स बेचने वाले एक रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने सेक्टर-63 से दो लड़कों और एक लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन लोग फरार हैं. इनके पास से 25 लाख रुपए की नशीली गोलियां भी बरामद हुई हैं.
दरअसल, थाना फेस-3 पुलिस को कल शाम मुखबिर से नशीली गोलियां बेचने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पहले एक लड़के को दबोचा गया. फिर पुछताछ में लड़के और भी लोगों के संलिप्त होने की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने सेक्टर-63 स्थित एक घर में दबिश देकर एक लड़के और लड़की को गिरफ्तार कर लिया, जो कि आपस में दोस्त हैं.
1 साल से चल रहा था धंधा
तीनों आरोपितों की पहचान पुलकित कपूर निवासी अलीगढ, अभिषेक चौहान निवासी सेक्टर-67 और पूजा गुप्ता सेक्टर-61 नोएडा के रूप में हुई है.पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी करीबन एक साल से नशीली गोलियां बेचने का धंधा चला रहे थे. इस काम में आरोपियों के साथ सुर्यांश, प्रणय और दिदिप्य तीन और लोग संलिप्त है जो कि फरार हैं.
वहीं डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह ने जानकारी देकर बताया है कि पकड़ी गई लड़की कंप्यूटर इंजीनियर है. वह एक फैक्ट्री में कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही थी. यह ड्रग्स मंगाकर बेचने का काम करती थी.
(reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Greater Noida- हिंडन नदी में पुल के नीचे बहता मिला महिला का शव, पुलिस बोली-‘पांच दिन लग रहा पुराना’