Noida: 25,000 का इनामी अंतरराज्जीय बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दर्ज हैं लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमें
Noida: थाना फेस-3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश के पैर में गोली मार उसे धर दबोचा. इसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.
आज शाम थाना फेस-3 पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल(बिना नम्बर प्लेट) सवार को रोका गया, जिस पर वह नही रुका तो पुलिस टीम ने पीछा किया. इस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. फिर जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम अभिषेक जिला सोनीपत, हरियाणा वर्तमान निवासी पूर्वी दिल्ली बताया है.पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक तमंचा वा कारतूस दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
वहीं इस केस में एडीसीपी सेंट्रल राजीव दीक्षित ने बताया है कि इस बदमाश पर लूट/ छिनैती व चोरी के दर्जनों मुकदमें दिल्ली एंव नोएडा के थानों में दर्ज हैं. यह अर्न्तराज्यीय लुटेरा है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा- डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक व्यक्ति की मौत