Noida प्रसिद्ध यूट्यूबर अमित भड़ाना को मिली जान से मारने की धमकी, परिवार ने दर्ज कराया मुकदमा

Noida में रहने वाले प्रसिद्ध You Tuber अमित भड़ाना को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है जिसके बाद उनके परिवार ने सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि अमित भड़ाना एक प्रसिद्ध You Tuber हैं और मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर जिले के रहने वाले है। अमित भड़ाना ने 24 अक्टूबर 2012 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिसके बाद 1 मार्च 2017 को अमित भड़ाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो पोस्ट किया था।
अमित भड़ाना के भाई सुधीर भड़ाना को आया धमकी भरा कॉल
यूट्यूब पर अमित भड़ाना कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं और यूट्यूब पर सब्सक्राइब की बात की जाए तो लगभग 25 मिलियन सब्सक्राइबर्स अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर मौजूद हैं। मौजूदा समय में अमित भड़ाना यूट्यूब की दुनिया में एक बड़ा नाम हो चुके हैं। नोएडा के सेक्टर 47 में रहने वाले अमित भड़ाना के भाई सुधीर भड़ाना को अज्ञात युवक ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में सुधीर भड़ाना ने बताया है कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर किसी व्यक्ति ने कॉल कर गाली गलौज करते हुए उनके भाई अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी दी है।
मैसेज के ज़रिये भी धमकाया
अज्ञात व्यक्ति ने सुधीर भड़ाना के मोबाइल पर मैसेज भी भेजा है जिसमें अमित भड़ाना के घर और ऑफिस की लोकेशन होने की जानकारी भी दी गई है। पुलिस ने अमित भड़ाना के भाई सुधीर भड़ाना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि 7 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से अमित भड़ाना के भाई के नंबर पर कॉल आई थी जिसमें उसने अमित भड़ाना को जल्द ही मारने की बात कही थी। अज्ञात युवक ने अमित भड़ाना के भाई को मैसेज भेजने के बाद फोन कर कहा कि उसे पता है कि इस समय अमित भड़ाना मुखर्जी नगर में शूटिंग में व्यस्त है, जिसकी उसे पूरी जानकारी है और वहीं पहुंचकर उनकी हत्या कर देगा।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, पुलिस की कई टीम गठित कर दी है और तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला कोई सरफिरा है या फिर इसके पीछे कोई सुपारी किलर या बड़ा गिरोह शामिल है। पुलिस जल्द ही जांच कर धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
(Reported By Akram Khan, Edited Alok Mishra)