Noida: जिला अस्पताल में दो महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट, सिक्योरिटी गार्ड ने किया बीच बचाव, वीडियो हुआ वायरल

 
Noida: जिला अस्पताल में दो महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट, सिक्योरिटी गार्ड ने किया बीच बचाव, वीडियो हुआ वायरल

Noida: जिला अस्पताल में सोमवार को दो महिलाओं के बीच विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। ओपीडी के बाहर खड़ी महिलाओं में पहले तो बहस हुई, लेकिन कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, जिससे अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

लाइन में बच्चे को आगे लगाने पर हुआ झगड़ा


सूत्रों के मुताबिक, झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक महिला ने लाइन में अपने बच्चे को बीच में लगा दिया, जिससे दूसरी महिला नाराज हो गई। इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई।

सिक्योरिटी गार्ड ने कराई शांति

समय रहते सिक्योरिटी गार्ड ने स्थिति को संभालते हुए दोनों महिलाओं को अलग किया और बीच-बचाव किया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

Tags

Share this story