Noida: ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, नोएडा और दिल्ली की फैक्ट्रियों में बेचते थे ऑयल

नोएडा: सेक्टर-24 थाना क्षेत्र की पुलिस ने आज यानि शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराने वाले पांच शातिर लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके कब्जे से 350 लीटर तेल और 52,500 रुपए भी बरामद हुए. ये शातिर चोरी किया हुआ तेल नोएडा और दिल्ली की फैक्ट्रियों में 50 रुपए लीटर में बेच लेते थे. वहीं पुलिस शातिरों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों का भी पता लगा रही है.
दरअसल, आज सुबह 7.30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी किया हुआ तेल बेचने के लिए ऑटो और ईको कार से बेचने के लिए निकले हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोक लिया. इनके वाहनों में रखे 3 ड्रम और 14 कैन से 350 लीटर तेल पकड़ा गया. इस दौरान ही पांचों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों की पहचान राम निमुद और लक्ष्मी नारायण मयूर विहार फेस-3 दिल्ली, सुहैल न्यू सीलमपुर दिल्ली और साबिर व विकास कुमार फेस-01 नोएडा के रूप में हुई है.
10 लोग मिलकर देते थे चोरी को अंजाम
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरिचंद्र ने बताया है कि इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही इस गैंग में कुल 10 लोग शामिल हैं, अन्य लोगों को भी जल्द ही पूछताछ कर गिरफ्तार किया जाएगा.पुलिस के मुताबिक 10 लोगों के इस गैंग में एक लड़का कार या ऑटो चलाता और एक लड़का काफी शातिर था जो कि पूरा ट्रांसफॉर्मर खोल लेता था. यही तेल की चोरी भी करता था, जिसे बाद में ले जाकर ये लोग बेच लेते थे.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इस शहर में रुद्राक्ष महोत्सव में जुटे 2 लाख लोग, भगदड़ जैसे हालात, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत