Noida: आज से फ्लॉवर शो शुरू! लगे हैं एक से एक सुंदर फूलों और पौधों के स्टॉल, देखते ही आ जाएगा दिल

 
Noida: आज से फ्लॉवर शो शुरू! लगे हैं एक से एक सुंदर फूलों और पौधों के स्टॉल, देखते ही आ जाएगा दिल

नोएडा: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम में आज यानि शुक्रवार से रविवार (24 से लेकर 26 फरवरी तक) के लिए फ्लावर शो (Noida Flower Show) लगाया गया है जिसमें एक से एक झपीट पौधों के स्टॉल लगे हैं, जिन्हें देखते ही आपका दिल आ जाएगा. इसलिए अगर फूलों और पौधों के शौकीन हैं तो यहां आना बिल्कुल भी न मिस करें क्योंकि यहां आकर्षक डिजाइन के गमले से लेकर सुंदर-सुंदर पौधें भी आप खरीद सकते हैं.

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा आयोजित कराए गए इस शो का उद्घाटन आज प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया. साथ ही उन्होंने बताया है कि कोविड के कारण पिछले दो सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका. इस शो को लगाने का उद्देश्य है कि लोग वातावरण के प्रति जागरूक रहें. बता दें कि इस बार शो का थीम ‘फ्लावर ऑफ द इयर मैरीगोल्ड’ रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now

20 साल की लाइफ वाले हैं गमले

Noida: आज से फ्लॉवर शो शुरू! लगे हैं एक से एक सुंदर फूलों और पौधों के स्टॉल, देखते ही आ जाएगा दिल

26 नंबर की स्टॉल के राकेश शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि हमारे पास कई सारे प्रकार के गमले हैं, जिसमें से पेबल नाम का फ्लॉवरपॉट ऐसा जो कि देखने तो आर्कषक है. साथ ही इसकी 20 साल की लाइफ है ये जैसे दिख रहा है वैसा ही रहेगा. हालांकि यह गमला रूम में रखने लायक है, इसकी कीमत 510 रुपए की है. प्रदर्शनी में 70 से अधिक स्टॉल लगे हैं जिसमें 3,500 से अधिक पौधों की प्रजातियां को दिखाया गया है.

ये पौधें देखने में हैं एकदम स्टाइलिश

Noida: आज से फ्लॉवर शो शुरू! लगे हैं एक से एक सुंदर फूलों और पौधों के स्टॉल, देखते ही आ जाएगा दिल

इसके अलावा दूसरे स्टॉल पर बनी वैक्स, भीमताल और चॉकलेट समेत तमाम तरह के स्टाइलिश पौधे भी प्रदर्शनी में लगे हैं, जिन्हें देखकर ही आपका दिल खुश हो जाएगा क्योंकि वह काफी आकर्षक है. दुकानदार के अनुसार इस पौधों को बड़े होने में चार साल तक का समय लगता है. साथ ही इन्हें केवल हवा और पानी की आवश्यकता होती है. धूप से इन पौधों का परहेज होता है.    

ये भी पढ़ें: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Tags

Share this story