Noida: गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में डबकर चला दी रामायण की क्लिप! तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज, दो गिरफ्तार

  
Noida: गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में डबकर चला दी रामायण की क्लिप! तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज, दो गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-18 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में रामायण के संवाद को डबकर चलाने का एक वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसका संज्ञान लेकर सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. अन्य दो लोगों की तालाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखें कि एक बार में कई सारे लड़के और लड़कियां नशे में धुत्त होकर डांस करते हुई नजर आ रहे हैं. वहीं पर उनके पीछे लगी स्क्रीन पर रामायण का राम और रावण का युद्ध वाला सीन चल रहा है, लेकिन म्यूजिक कुछ और बज रहा है. बार में चलते इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों में रोष व्याप्त हो गया.

https://twitter.com/tvn_hindi/status/1645399627263533056?s=20

वहीं इस मामले में एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देकर बताया है कि गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉट्स ऑफ द ड्रिंक बार का एक वीडियो सुबह से काफी वायरल हो रहा है, जिसका सेक्टर-39 थाना पुलिस ने संज्ञान लेकर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो चुकी है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस ने बार के मालिक मिंनांक और मैनेजर अभिषेक सोनी को गिरफ्तार किया है.

(Reported BY: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Share this story

Around The Web

अभी अभी