Greater Noida: :निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ नोएडा के डीएम हुए सख्त, 4 का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

 
Greater Noida: :निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ नोएडा के डीएम हुए सख्त, 4 का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर में यूपी हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ नोएडा के डीएम मनीष वर्मा ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान ली गई स्कूल फ़ीस में से 15 प्रतिशत फ़ीस अभिभावकों को वापस करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद भी स्कूलों ने 15% फीस समायोजित नहीं की थी।  ऐसा करने वाले 100 से अधिक स्कूलों पर डीएम गौतमबुद्धनगर ने 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। डीएम ने जुर्माना लगाए गए 4 स्कूलों के द्वारा एक-एक लाख रुपये के जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर चारों स्कूलों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने दी जानकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतान पब्लिक स्कूल नोएडा, जी डी गोयनका स्कूल ग्रेटर नोएडा,शिव नादर स्कूल नोएडा,सैनफोर्ट स्कूल ग्रेटर नोएडा पर दंड की वसूली के लिए आरसी जारी की गई है साथ ही अन्य स्कूलों खिलाफ भी सख्त कार्रवाई जल्द की जाएगी।उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शैक्षिक वर्ष 2020 2021 में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के विषय में विद्यालय प्रबंधन द्वारा वसूली गई 15% फीस समायोजित करने तथा स्कूल छोड़ चुके छात्रों को वापस किए जाने का आदेश दिया था लेकिन स्कूल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई।

WhatsApp Group Join Now

4 स्कूलों के खिलाफ जारी की गई RC

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय द्वारा मात्र फीस वापसी के आदेश पर स्टे लगा दिया था तथा फीस समायोजन पर कोई स्टे नहीं दिया था वही यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने वाले 100 से अधिक स्कूलों पर एक 1-1 लाख रुपये का दंड लगाया था परंतु कुछ ही स्कूलों में दंड की धनराशि जमा की थी जिसको लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दंड की धनराशि जमा न करने वाले चार स्कूल, खैतान पब्लिक स्कूल नोएडा,जीडी गोयंका स्कूल ग्रेटर नोएडा, शिव नादर स्कूल नोएडा,सैनफोर्ट स्कूल ग्रेटर नोएडा के खिलाफ आरसी जारी कर दी है।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story