Noida: हाइड पार्क सोसायटी में कुत्ते को घुमाने पर हुआ विवाद, दो लड़कियों ने बुजुर्ग जोड़े को मारा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
Noida: सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी में कुत्ते को घुमाने को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ, जिसमें दो लड़कियों और एक बुजुर्ग जोड़े के बीच जमकर बहस हुई। घटना उस वक्त बढ़ गई जब बुजुर्ग जोड़े ने लड़कियों से डॉग को सोसायटी में घुमाने पर आपत्ति जताई। इसी दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों लड़कियों ने बुजुर्ग जोड़े पर हाथ उठा दिया और थप्पड़ मार दिया, जिससे सोसायटी में अफरातफरी मच गई।
घटना का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर गुस्से का इजहार
इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियां बुजुर्ग जोड़े के साथ हाथापाई करती दिख रही हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बुजुर्ग जोड़े के प्रति समर्थन जता रहे हैं और इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
#Noida- डॉग को लेकर विवाद के बाद दो लड़कियों ने बुजुर्ग जोड़े को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल, नोएडा में सोसायटी में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुआ फिर विवाद, सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी का मामला...@Uppolice @noidapolice #ViralVideos #trendingvideo #dogs #TheVocalNews #TVN pic.twitter.com/fJxoNdssXW
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) October 25, 2024
सोसायटी में डॉग वॉकिंग को लेकर पहले भी हो चुके हैं विवाद
बताया जा रहा है कि नोएडा की इस सोसायटी में डॉग वॉकिंग को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। सोसायटी के कुछ सदस्य अक्सर अपने पालतू कुत्तों को सोसायटी में घुमाते हैं, जिससे अन्य निवासी असहज महसूस करते हैं और इसे लेकर आपत्ति जताते हैं।