नोएडा में International Film City का निर्माण जल्द होगा शुरू, जानें क्या है खास

गौतमबुद्धनगर/नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में फिल्म मेकिंग को ग्लोबल पहचान दिलाने जा रही International Film City परियोजना पर बड़ी अपडेट सामने आई है। योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत अगले महीने से हो सकती है।
बोनी कपूर की कंपनी Bayview Projects LLP को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है और जियो-टेक्निकल सर्वे लगभग पूरा हो चुका है।
2-3 दिन में बिल्डिंग प्लान होगा सबमिट
कंपनी की ओर से बताया गया है कि निर्माण के लिए बिल्डिंग प्लान लगभग तैयार है और इसे अगले 2–3 दिन में सबमिट कर दिया जाएगा।
इस वक्त ज़मीन समतलीकरण और साफ-सफाई का काम चल रहा है।
सभी अप्रूवल मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पहले फेज़ में क्या-क्या बनेगा?
Bayview Projects LLP के GM राजीव अरोड़ा के मुताबिक,
-
पहले फेज़ में 13-14 अत्याधुनिक फिल्म साउंड स्टूडियो बनाए जाएंगे
-
लगभग 3 लाख वर्ग मीटर में फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना होगी
-
काम की शुरुआत 230 एकड़ क्षेत्र से होगी
इस प्रोजेक्ट का कुल विकास 3 चरणों में 8 साल में पूरा किया जाएगा।
लोकेशन और प्लानिंग
-
प्रोजेक्ट Yamuna Expressway Industrial Development Authority (YEIDA) के सेक्टर 21 में बन रहा है
-
कुल क्षेत्रफल: 1000 एकड़
-
पहले चरण में: 230 एकड़
-
शिलान्यास: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा
-
JEWAR AIRPORT से इसकी दूरी बेहद कम है, जिससे ग्लोबल कनेक्टिविटी को भी बल मिलेगा।
परियोजना से जुड़े मुख्य बिंदु
-
27 जून 2023: कंसेशन एग्रीमेंट पर YEIDA और Bayview Projects के बीच हस्ताक्षर
-
27 फरवरी 2025: साइट का राइट ऑफ वे कंपनी को हस्तांतरित
-
30 जनवरी 2025: मास्टर प्लान को मिली मंजूरी
-
770 एकड़ में फेज़ 2 और 3 का विस्तार भविष्य में होगा