Noida lift accident: घटना का CCTV फुटेज आया सामने, गुस्साए सोसायटी वालों पर पुलिस का लाठीचार्ज
Noida lift accident: नोएडा की हाई राइज सोसायटी में आए दिन लिफ्ट में फंसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में एक बड़ा हादसा हो गया, जब लिफ्ट का केबल टूटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद सोसायटी के लोगों का बिल्डर और अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचने में काफी देरी की है। इसकी सूचना सोसायटी के लोगों को हुई तो सभी जमा हो गए और जमकर हंगामा किया। हंगामे को बढ़ता देख पुलिस ने लट्ठ बजाकर लोगों को खदेड़ दिया।
लिफ्ट में कैसे फांसी सुशीला देवी
टूटा हुआ केबल और अटकी हुई इसी लिफ्ट से टावर नंबर 24 में आठवें फ्लोर के फ्लैट नंबर 803 में रहने वाली 70 वर्षीय सुशीला देवी शाम किसी काम से नीचे जा रही थी जैसे ही वह लिफ्ट में चढ़ी, अचानक उसका केबल टूटा और वो बीच की मंजिल में आकर अटक गई। सुशीला के साथ 24वें टावर के आठवें फ्लोर पर रहने वाली उनकी पड़ोसी बताती हैं कि जब लिफ्ट गिरी तो एक धमाका हुआ और सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में यह चर्चा चलने लगी कि कहीं भूकंप तो नहीं आया है।इसी सोसाइटी में रहने वाली अर्चना रावत कहती हैं कि घटना करीब 4:30 बजे हुई, सूचना मिलने पर हमने टावर की एक लेडी गार्ड से बात की, तो उसने बताया कि लिफ्ट में कोई नहीं है, एक लिफ्ट चल रही है दूसरे को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले सुशीला देवी ने तोड़ दिया था दम
Noida lift accident: गुस्साए सोसायटी वालों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज#noida #liftaccident #socieypepople #angry pic.twitter.com/Qo9EONGdu2
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) August 4, 2023
एक घंटे तक सुशीला देवी उसी लिफ्ट में फंसी रहीं। सुशीला देवी की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा कि उनकी मदर इन लॉ मिसिंग है, तब लोग उनकी तलाश करने लगे इसके बाद मेंटेनेंस के लोग वहां आए और टावर नंबर 24 में जाकर लिफ्ट को खोला और उस लेडी को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों को लिफ्ट को खोलने में 45 मिनट का समय लग गया. इसके बाद आनन-फानन में महिला को हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की खबर आग की तरह पूरी सोसाइटी में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर अपना रोष व्यक्त करने लगे।
गुस्साए लोगों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
Noida lift accident: घटना का CCTV फुटेज आया सामने#noida #liftaccident #cctvfootage pic.twitter.com/CX6yV9fAre
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) August 4, 2023
लोगों का गुस्सा बिल्डर और अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के खिलाफ था और पुलिस के देरी से मौके पर पहुंचने पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।अधिकारियों का कहना था कि उन्हें यह सूचना 7:15 बजे मिली और सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।वहां पर कुछ लोग ग्रुप बनाकर अध्यक्ष के खिलाफ हंगामा कर रहे थे उन्हें बलपूर्वक हटाकर अध्यक्ष को वहां से ले जाया गया।घटना के 12 घंटे बीतने के बाद एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें लिफ्ट को खोलने के बाद मृतक वृद्ध महिला को लोग लिफ्ट से निकालकर लेकर जा रहे है।
(Reported By Akram Khan… Edited By Alok Mishra)