Noida News: महामाया फ्लाईओवर और फिल्म सिटी के बीच बंद होगा यू-टर्न, ट्रैफिक से बचने बनाई ये योजना

 
noida


Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस के स्तर पर योजनाएं तैयार की जा रही है। इस क्रम में फिल्म सिटी और महामाया फ्लाईओवर के बीच बना यू-टर्न बंद करने की तैयारी है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल को पत्र भेजा है। अगर अथॉरिटी इस पर तैयार नहीं होती है तो डिजाइन में बदलाव का सुझाव भी दिया गया है। इस यूटर्न के जरिए वाहन चालक फिल्म सिटी या अट्टा अंडरपास की तरफ से आकर डीएनडी या सेक्टर-14 ए चिल्ला बॉर्डर की तरफ जाते हैं।


इससे जाम की समस्या से मिलेगी निजात 

डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव का कहना है कि इससे काफी कम संख्या में वाहन निकलते हैं। इसके साथ ही वाहनों के मुड़ने से ट्रैफिक भी फंसता है। अट्टा अंडरपास की ओर से आकर डीएनडी या चिल्ला बॉर्डर की तरफ से जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर का प्रयोग कर जा सकते हैं। इसके अलावा यूटर्न से करीब 100-150 मीटर एक्सप्रेसवे की तरफ चलकर महामाया फ्लाईओवर पर चढ़कर पहले लूप से उतरकर डीएनडी और चिल्ला की तरफ जा सकते हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि ऐसे में इस यूटर्न को बंद किए जाने की जरूरत है। यूटर्न बंद होते ही महामाया फ्लाईओवर तक लगने वाले जाम में कमी आएगी। डीसीपी ने बताया कि अगर यूटर्न बंद करने पर प्राधिकरण सहमत नहीं होता है तो दूसरा विकल्प डिजाइन में बदलाव करने का दिया गया है। अभी इसकी चौड़ाई और लंबाई अधिक है। इसको कम किया जाना जरूरी है। इससे भी जाम की समस्या से निपटा जा सकता है

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story