Noida: निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, एक इलेक्ट्रीशियन की हुई मौत

Noida/; सेक्टर-74 में स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने की खबर आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में आने से एक इलेक्ट्रीशियन, जिसका नाम परविंदर है, की मौत हो चुकी है।
फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
#Noida- सेक्टर 74 में स्थित लोटस बैंक्विट हॉल में देर रात अचानक आग लगी,
— विभोर अग्रवाल🇮🇳 (@IVibhorAggarwal) October 30, 2024
एक इलेक्ट्रिशियन की जलकर हुई मौत ..!@Uppolice @noidapolice #viral2024 #Trending pic.twitter.com/u3iZkfABHG
मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई हैं, लेकिन बैंक्वेट हॉल के बड़े आकार के कारण आग बुझाने में समय लग रहा है। इसके साथ ही, बचाव कार्य भी जारी है ताकि और लोगों को किसी भी संभावित खतरे से बचाया जा सके।
डीसीपी, सीएफओ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
मौके पर डीसीपी नोएडा और सीएफओ गौतमबुद्धनगर सहित अन्य अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासनिक और दमकल अधिकारी आग को काबू में करने और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।