Noida News: सांसद महेश शर्मा पहुंचे ग्रेटर नोएडा, रेजिडेंट्स ने अपनी समस्याओं से कराया रूबरू

Noida News: लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है चुनाव में तक़रीबन 7 महीने का समय बच्चा है। सांसद महेश शर्मा के घर पर अमित शाह के लंच करने के बाद टिकट को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे है।इसी के तहत लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्धनगर से हैट्रिक मारने के लिए सांसद महेश शर्मा ने जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने अलग-अलग सोसाइटी में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सोसाइटी के लोगों ने सांसद को अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अवगत कराया। महेश शर्मा ने सोसाइटी के निवासियों को सभी समस्या का हल करने का भरोसा दिया है। अमात्रा सोसाइटी के निवासियों ने सांसद महेश शर्मा से कहा कि महागुन और आमात्रा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण काफी महीने से अटका पड़ा है। इसके कारण आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसका निर्माण जल्द कराया जाए। साथ ही सोसाइटी के आसपास के पार्क विकसित हो।
महेश शर्मा ने सभी समस्याओं को दो महीने के अंदर हल करने का भरोसा दिया है। लोकसभा चुनाव में फ़्लैटो की रजिस्ट्री नहीं होना भी इस बार बड़ा मुद्दा होगा, इसको लेकर एपेक्स गोल्फ इवेन्यू के निवासियों ने सोसायटी के बाहर सौंदर्यीकरण के साथ रजिस्ट्री और नाले के मुख्य सीवर से जोड़ने की मांग रखी। निवासियों ने सोसाइटी में गंगाजल की सप्लाई जब तक शुरू नहीं होती तब तक स्थानियों को भू-जल का प्रयोग करने पर पेनल्टी ना लिया जाए। महेश शर्मा ने निवासियों को सभी मांगों पर तत्काल एक्शन लेने का आश्वासन दिया है। महेश शर्मा के जन संपर्क अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे है।
नेफोवा सदस्य मनीष कुमार ने ट्विटर पर महेश शर्मा के दौरे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि घर खरीदारों, मेट्रो प्रोजेक्ट, सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए क्या किया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं की लिस्ट लंबी है। कुल मिलाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को झूठा आश्वासन और सेल्फी फोटो देने के अलावा महेश शर्मा ने कुछ नहीं किया है। मनीष ने कहा कि जो काम 10 साल में नहीं कर सके वह काम दो महीने में कैसे कर देंगे। जन संपर्क अभियान के दौरान महेश शर्मा ने लोगों से कहा, “कुर्ता पहन कर बहुत से लोग आपके पास आएंगे लेकिन आप को गुमराह नहीं होना है। हर बार कि भांति इस बार भी मोदी जी के हाथ को मजबूर करें, हम नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित पूरे क्षेत्र का विकास करने में तनिक भी कोताही नहीं करेंगे। मोदी जी को एक बार मिलकर 2024 में जीताना है।”
(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)