Noida News: मोटरसाइकिल पर डीजल लेकर जा रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला; तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस बल तैनात

Noida News: नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव चौना भट्टे पर मोटरसाइकिल पर सवार ततारपुर के रहने वाले दो युवकों पर चौना के रहने वाले युवकों ने हवाई फायरिंग की। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपितों ने एक युवक को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। घायलों को दादरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोप है कि दोनों घायलों में एक युवक पूर्व में 11 महीने पहले दोनों गांव के युवकों के बीच हुए बवाल का आरोपित है। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है। दो युवकों पर हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
भट्टा मोड़ पर पहले से घात लगाकर हमला
सूरज व अभय दोनों चचेरे भाई है और ततारपुर गांव के रहने वाले है। शनिवार को गांव से हापुड़ के पिपलैहड़ा गांव से पेट्रोल पंप से खेतों की सिंचाई के लिए इंजन चलाने के लिए डीजल लेने मोटर साइकिल से गये थे। डीजल लेकर वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह चौना मंदिर के पास पहुंचे, भट्टा मोड़ पर पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। दोनों युवक जमीन पर गिर गए।
लाठी डंडो और हथियारों से हमला
आरोप है कि भट्टे के पास छिपे छह युवकों ने सूरज व अभय पर लाठी डंडो और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल अभय किसी तरह जान बचाकर राहगीरों की मदद से गांव पहुंच गया। आरोपितों ने सूरज को पीट पीटकर मरा समझ कर मौके पर छोड़ दिया और फरार हो गए। अभय ने घटना की जानकारी गांव में स्वजन को दी। ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे स्वजन ने घायल सूरज को दादरी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से दोनों को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ितों से 15 हजार रुपये भी लूट लिए।
ये भी पढ़ें: Mothers Day 2023- शुरू करना चाहती हैं कोई बिजनेस तो यहां आजमाएं हाथ, घर बैठे होगी बंपर कमाई