ग्रेटर नोएडा में टोल मांगने पर महिला की दबंगई, बाल नोंचे फिर कुर्सी से गिराया, कैमरे में कैप्चर हुई घटना

 
ग्रेटर नोएडा में टोल मांगने पर महिला की दबंगई, बाल नोंचे फिर कुर्सी से गिराया, कैमरे में कैप्चर हुई घटना

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में बने लुहारली टोल प्लाजा पर सोमवार को सुबह महिला टोल कर्मचारी और एक युवती में टोल फ्री करने को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद टोल बूथ में तैनात महिला कर्मचारी सोनम के साथ टोल फ्री कराने वाली महिला ने टोल बूथ में घुसकर जबरन मारपीट की और गला दबाने का भी प्रयास किया।

CCTV में कैद हुई घटना

घटना के सीसीटीवी में साफ़ तौर पर तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि 45 सेकंड की वीडियो में महिला टोल बूथ के अंदर घुसी है और टोल फ्री कराने के लिए गाली गलौज करती हुई दिख रही है, दरअसल टोल बूथ पर अक्सर टोल फ्री कराने को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। टोल प्लाजा के मैनेजर हरेंद्र का कहना है कि गाड़ी में एक युवक और युवती बैठे हुए थे और जबरन टोल फ्री करने का दवा बना रहे थे ऐसे में महिला कर्मचारी ने उनसे टोल फ्री करने के लिए मना  कर दिया तो दोनों आग बबूला हो गए और खुद को लोकल बताते हुए टोल फ्री करने पर नोकझोंक करने लगे, टोल बूथ में तैनात महिला कर्मचारी होने की वजह से गाड़ी में सवार युवक ने अपने साथ बैठी महिला को टोल बूथ के अंदर भेज दिया और मारपीट करने के लिए उकसाया जिसके बाद सीसीटीवी तस्वीरें साफ बता रही है कि महिला ने किस तरह से टोल बूथ में घुसकर महिला कर्मचारी के साथ गर्दन दबाने और थप्पड़ मार ने की घटना के साथ ही महिला को नीचे भी गिरा दिया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/abhishe_tiwary/status/1680850677227220992?s=20

टोल प्लाजा के मैनेजर का बयान

इसके साथ ही टोल प्लाजा के मैनेजर का कहना है कि महिला और उसके साथ मौजूद युवक ने जबरन बैरियर तोड़ते हुए गाड़ी फ्री निकाल ले गए। टोल प्लाजा पर इसी तरह से गाड़ी फ़्री निकालने को लेकर दबाव बनाते हैं और गाड़ी फ़्री नहीं निकालने पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर घायल भी कर देते हैं ग़ौरतलब है कि पूर्व में टोल प्लाजा पर मारपीट कि घटनाओं को हल्के में लेने पर कोट चौकी पर इंचार्ज रह चुके कुछ चौकी प्रभारियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है, फिलहाल टोल प्लाजा के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात महिला और युवक के खिलाफ दादरी थाना में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है l

Noida News: नोएडा फिल्म सिटी में हुआ बड़ा हादसा, फैशन शो के दौरान मॉडल की हुई मौके पर मौत

Tags

Share this story