Noida News: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पार्किंग में 20 प्रतिशत रिज़र्व करना होगा जगह,नोएडा प्राधिकरण का नया नियम लागू
Noida News: नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों के लिए अच्छी खबर आ रही है, अब उन्हें चार्जिंग के लिए शहर में दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने नया नियम लागू कर दिया है। नए नियम के तहत अब पार्किंग क्षेत्र में 20% पार्किंग एरिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिजर्व किया जाएगा और उसी 20 प्रतिशत एरिया में चार्जिंग पॉइंट भी लगाए जाएंगे जिससे कि वाहन मालिकों को चार्जिंग के लिए एक निश्चित स्थान मिल सके।
नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही आई सामने
गौरतलब है कि सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति को बनाकर देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए चार्जिंग स्टेशनों को बनाने के लिए खर्च कर रही है लेकिन नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से गौतमबुद्धनगर में काफी जगह से चार्जिंग स्टेशन खराब पड़े हुए हैं या बंद हो चुके हैं ऐसे में वाहन स्वामियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,इसलिए अब नोएडा प्राधिकरण ने यह नया नियम लागू कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण के सिएपी इश्तियाक अहमद ने बताया कि प्रदेश में ई वाहन चार्जिंग पॉलिसी लागू होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने यह फैसला किया है कि घरों को छोड़कर सभी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, कमर्शियल इलाके, इंस्टीट्यूशनल, इंडस्ट्री और आईटी संबंधित बिल्डिंग बनाते समय प्राधिकरण को यह बताना होगा कि निर्माण होने वाले प्लॉट के एरिया में 20% पार्किंग क्षेत्र इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आरक्षित होगा और उन्हें यहां पर पार्किंग की व्यवस्था के साथ चार्जिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आएगी तेजी
यह शर्त पूरी करने के बाद ही प्राधिकरण उन भवनों का नक्शा पास करेगा। नए नियम के बाद शहर में चार्जिंग को लेकर कई पॉइंट बन जाएंगे जिससे कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी होगी और लोग इसे इस्तेमाल करने के लिए आकर्षित भी होंगे, साथ ही चार्जिंग पॉइंट ज्यादा होने की वजह से लोगों को चार्जिंग के लिए परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।शुक्रवार को शासन में ई चार्जिंग व्यवस्था की प्रगति जानने के लिए एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई है जिसमें प्राधिकरण के अधिकारी गौतमबुद्ध नगर में अभी तक चार्जिंग व्यवस्था को लेकर बनाए गए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें– Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा