Noida News: प्रशासन का एक्शन! रेरा का बकाया नहीं चुकाने पर रसूखदार दो बिल्डरों के ऑफिस को किया सील

Noida News: गौतमबुद्धनगर में दो रसुखदार बिल्डरों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनके ऑफिस को सील कर दिया है। रेरा का पैसा नहीं देने पर दोनों बिल्डरों के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई करते हुए उनके आफिस को सील कर दिया है। आपको बता दे कि नोएडा में बने जेपी एसोसिएट्स और सुपरटेक लिमिटेड के कार्यालय को जिला प्रशासन की कार्रवाई करने के बाद सील कर दिया गया है। दोनों बिल्डरों पर 70 करोड रुपए से अधिक का बकाया था, जिसको नहीं चुकाने पर दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता ने बताया कि सुपरटेक टाउनशिप लिमिटेड और जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड पर रेरा का 35-35 करोड रुपए बकाया था। कई बार रेरा ने इनको नोटिस भेजा लेकिन पैसा चुकाने के लिए बिल्डर तैयार नहीं हो रहे थे जिसके बाद प्रशासन की टीम ने सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक और सेक्टर 128 स्थित जेपी के कार्यालय पर पहुंचकर उनके कर्मचारियों को बाहर निकालने के बाद ऑफिस सील कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि वेब ग्रुप पर 50 करोड रुपए से अधिक का बकाया है, ग्रुप की 38 दुकानों की दो बार नीलामी की गई पर कोई बोली लगाने नहीं आया।जिला प्रशासन ने अन्य बिल्डरों को भी बकाया भुगतान के लिए चेतावनी दी है। दादरी एसडीएम ने बताया कि महागुन पर रेरा का 5 करोड रुपए,अजनारा पर ढाई करोड रुपए, इको ग्रीन पर ढाई करोड रुपए और ग्रेनाइट हिल्स पर डेढ़ करोड़ रुपए बकाया है। उन्हें 48 घंटे में बकाया राशि नहीं देने पर कार्यालय सील करने की चेतावनी दी गई है।