Noida News: गाड़ी में लिफ्ट लेकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार,पुलिस ने किया खुलासा

Noida News: ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने गाड़ी में लिफ्ट लेकर गाड़ी को लूटने वाला एक गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हुए हैं ,जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जोकि गाड़ी में लिफ्ट लेकर सुनसान इलाके में गाड़ी और ड्राइवर से सामान लूट कर फरार हो जाती थे। पुलिस ने बताया है कि 19 सितंबर 2023 को 3 अज्ञात युवक और एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 11 वर्ष थी उन्होंने हाथ देकर बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर वेगनर गाड़ी जिसका नंबर अप 14 DE 3923 से लिफ्ट ली और करीब रात को 11बजे कोट गांव के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीड़ित की गाड़ी को लूटने का प्रयास किया गया, जिसके बाद गाड़ी चला रहे युवक ने मौके मिलते ही अपनी गाड़ी की चाबी निकाल कर बाहर फेंक दी और नीचे उतरकर शोर मचाने लगा।जिसके बाद आसपास के लोगों ने आकर देखा तो लुटेरे भागने लगे उनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम शाहिद पुत्र जहीर, जोकि बुलंदशहर का निवासी है उसको गांव वालों ने पकड़ लिया। भागने के दौरान बदमाश के चोट लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।