NOIDA NEWS: गौतमबुद्धनगर में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका, 21 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला

 
NOIDA NEWS: गौतमबुद्धनगर में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका, 21 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला

NOIDA NEWS: गौतमबुद्धनगर में मैनुफ़ैक्चरिंग यूनिट और मल्टीनेश्नल कंपनी होने से लोग रोज़गार पाने के लिए यह का रुख़ करते है लेकिन सिफ़ारिश नहीं होने कि वजह से बेरोज़गारी का दंश झेलते है।बड़ी संख्या में युवक और युवतियाँ रोज़गार पाने के लिए कंपनियों के गेट के बाहर मशक़्क़त करते है ताकि एक अच्छे ज़िंदगी गुज़ार पाए। ऐसे बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने रोजगार मेले का आयोजन किया है जिसमें 21 जुलाई को नोएडा के सेक्टर 11 झुंडपुरा इलाके में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार मेले का आयोजन

यूपी सरकार की मंशा के अनुरूप गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष वर्मा ने बेरोजगार लोगों को जिले में रोजगार मुहैया कराने की मुहिम के तहत रोजगार मेले का आयोजन कराया है जिसमें 5 बड़ी कंपनियां बेरोजगार युवक-युवतियों का इंटरव्यू देकर उन्हें नौकरी देंगी।

रोजगार पाने के लिए जुड़ें

सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जो युवक  युवतियां रोजगार पाने के इच्छुक हैं वह इस मेले के जरिए रोजगार पा सकते हैं। साथ ही बताया कि अभ्यार्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल,इंटर,आईटीआई,डिप्लोमा एवं स्नातक पास होने चाहिए। रोजगार मेले में पहुंचने वाले युवक-युवतियों को अपने साथ अपने मूल दस्तावेजों को भी लेकर पहुँचना है जिससे कि योग्य उम्मीदवारों का चयन बेरोजगार मेले में आने वाली कंपनियां का सकें।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- Seema Haider Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा की जान-पहचान कैसे हुई? जानें पाकिस्तानी सीमा की पूरी कहानी

Tags

Share this story