Noida: फॉलोअर के चक्कर में फेसबुक पर बनाई आत्महत्या वाली रील, पुलिस ने काउंसलिंग कर समझाया

 
Noida: फॉलोअर के चक्कर में फेसबुक पर बनाई आत्महत्या वाली रील, पुलिस ने काउंसलिंग कर समझाया

Noida: फेसबुक पर लाइक और फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में 20 साल के एक लड़के ने ऑलआउट में पानी डालकर पीते हुए एक रील बनाई जिसे पोस्ट कर दिया. इस पर मीडिया सेल ने तत्काल संज्ञान लिया और थाना फेस-2 पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई कर युवक की तलाश कर काउंसलिंग की. साथ ही पुलिस ने समझा बुझाकर लड़के का मेडिकल कराया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार जनपद में सोशल मीडिया सेल द्वारा सभी प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में दिनांक 25 अप्रैल की देर रात करीब 12:45 बजे सोशल मीडिया सेल को DGP मुख्यालय मीडिया सेल से एक वीडियो और मोबाइल नंबर मिला. जिसमें एक 20 साल का एक युवक ऑल आउट(मच्छर मारने का जहरीला द्रव) हाथ में लेकर उसको पीता हुआ देखा जा रहा था.

WhatsApp Group Join Now

लोकेशन ट्रेस कर लड़के के घर पहुंची पुलिस

वीडियो और मोबाइल नंबर प्राप्त होते ही सोशल मीडिया सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की, तो उसकी लोकेशन सेक्टर-87 के आसपास मिली. फिर सोशल मीडिया सेल टीम ने थाना प्रभारी फेस-2 को मामले के बारे में जानकारी दी. देर रात्रि होने के कारण थाना फेस 2 पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए आसपास करीब 50 से अधिक लोगों से जानकारी करने के पश्चात उपरोक्त युवक का घर खोज लिया गया जिसके उपरांत थाना प्रभारी फेस-2 द्वारा युवक से उपरोक्त पोस्ट करने के संबंध में जानकारी की गई.

पूछताछ में युवक ने बताया कि फेसबुक पर लाइक और फॉलोअर बढ़ाने के उद्देश्य से उसके द्वारा रील बनाते हुए ऑलआउट में पानी डालकर पीते हुए एक इमोशनल वीडियो तैयार कर डाला था. वहीं थाना प्रभारी फेस-2 ने युवक की काउंसलिंग करते हुए उसे समझा बुझाया गया ताकि वह दोबारा ऐसा न करें. मेडिकल परीक्षण कराते हुए उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहन चालक ध्यान दें! चौड़ीकरण के चलते इन रास्तों का करें प्रयोग

Tags

Share this story