Noida News: स्कूटी खड़ा करने के विवाद में युवक को गोली मारने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
कासना थाने के प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार की रात कासना गांव में एक दुकान के सामने रोहित अपनी स्कूटी खड़ी कर रहा था जिसको लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया।

Noida News: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके के सिरसा गांव में दुकान के सामने स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी थी जिसको अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। कासना थाने के प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार की रात कासना गांव में एक दुकान के सामने रोहित अपनी स्कूटी खड़ी कर रहा था जिसको लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया।
मारपीट के बाद आरोपियों ने मारी रोहित को गोली
विवाद में पहले जमकर मारपीट हुई जिसके बाद आरोपियों ने रोहित को गोली मार दी। रोहित के पेट में गोली लगी थी जिसके बाद में गिर गया और उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, दबिश के दौरान पुलिस ने लगभग 10 घंटे बाद फायरिंग करने वाली दो सगे भाई अंकुर, अंकित और उनके साथी प्रदीप, कृष्ण और कालू को गिरफ्तार कर लिया है वहीं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जिन्हें जल्दी गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
(Reported by Akram Khan edited by Shrikant Soni)