Noida News:ग्रेटर नोएडा और नोएडावासियों को मिली नई सड़क की सौगात, मिलेगी रफ्तार, सुगम होगा आवागमन

 
Noida News:ग्रेटर नोएडा और नोएडावासियों को मिली नई सड़क की सौगात, मिलेगी रफ्तार, सुगम होगा आवागमन

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सुबह हो या शाम सड़कों पर अक्सर जाम की लंबी लाइन से लोग हाफ़ने लगते हैं।चंद किलोमीटर की दूरी को पार करने में घंटों लग जाते हैं, सबसे अधिक ट्रैफिक का दबाब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहता है।रूट डायवर्ट और ट्रैफिक के नियमों का सख़्ती से पालन कराने के बाद भी ट्रैफ़िक विभाग शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म नहीं कर पा रहा है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क बनने का कार्य पूर्ण

जिले में वाहनों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए एक नई सड़क नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच बनाने की तमाम प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।ये नई अप्रोच सड़क नोएडा के सेक्टर 146 में हिंडन पुल के पास से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए 850 मीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी होगी साथ ही इसके दोनों तरफ 7.5 मीटर चौड़ाई में ग्रीन बेल्ट भी तैयार की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

टेंडर जारी, 2 महीने में सड़क का काम  होगा शुरू

इस सड़क को बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण टेंडर जारी कर दिया और लगभग 2 महीने में सड़क का काम शुरू हो जाएगा। नई अप्रोच सड़क के बनने के बाद सबसे ज्यादा फायदा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों को होगा।यह सड़क नोएडा को ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से आपस में सीधे जोड़ देगी। ग्रेटर नोएडा की तरफ से निर्माण का कार्य पहले ही पूरा हो चुका था लेकिन नोएडा इलाके की जिस जमीन पर यह सड़क बनी थी वहां विवाद होने की वजह से अभी यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है।

प्राधिकरण ने सुलझाया किसानों से विवाद 

वर्ष 2019 से किसानों के विरोध की वजह से काम बंद पड़ा हुआ।विवाद को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने हाल ही में किसानों के साथ बैठक की थी जिसके बाद मुआवज़े की धनराशि बढ़ा दी है। किसान यहां पर पहले डूब क्षेत्र के हिसाब से निर्धारित की गई मुआवजे की राशि 3500 रुपये प्रति वर्गमीटर लेने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन अब हाल ही में बोर्ड बैठक के बाद प्राधिकरण ने यहां पर सेक्टर की दरों के हिसाब से 5326 रुपये मुआवज़ा राशि देने का ऐलान कर दिया है।प्राधिकरण की माने तो नई सड़क को बनाने में लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत आएगी।बढ़ा हुआ मुआवज़ा मिलने के बाद किसानों ने भी काम करवाने के लिए अपनी रज़ामदी दे दी है।

ये भी पढ़ें- World IVF Day 2023: अब IVF में भी  AI का यूज, भारत को मिल रही दुनिया सबसे ज्यादा सफलता 

Tags

Share this story