NOIDA CEO ने साइट का किया निरीक्षण, भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण में देरी पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

  
NOIDA CEO ने साइट का किया निरीक्षण, भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण में देरी पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Noida News: बरौला से फेस टू के लिए बन रहा एलिवेटेड रोड पिछले काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। एलिवेटेड रोड का काम पूरा  नहीं होने से यहां से गुजरने वाले लोगों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इलाके के लोगों और सामाजिक संगठनों ने कई बार नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर काम को जल्द पूरा करने की गुजारिश की थी लेकिन अभी तक निर्माण कार्य दोबारा से शुरू नहीं हो सका है। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ बने लोकेश एम ने एलिवेटिड रोड का निरीक्षण किया और समय पर कार्य करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने गंभीर लापरवाही बरती

निरिक्षण में पाया गया है कि एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए का और बजट चाहिए जिससे कि काम को पूरा किया जा सके। गौरतलब है कि एलिवेटेड रोड को जब बनाने का काम शुरू किया गया था तो प्राधिकरण और सेतु निगम के अधिकारियों ने गंभीर लापरवाही बरती जिसकी वजह से भंगेल एलिवेटेड का काम अब अधर में लटका हुआ पड़ा है। एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए डिजाइन और टेंडर लागत में शुरू से ही बड़ा अंतर था लेकिन दोनों ही विभाग ने इसको लेकर गंभीर लापरवाही बरती।

अब लगभग डेढ़ करोड़ रुपए और होंगे खर्च

आईआईटी दिल्ली से मंजूर हुए डिजाइन में 31 हजार मैट्रिक टन स्टील की बात कही गई थी लेकिन दूसरा पत्र में 20 हज़ार मैट्रिक टन स्टील इस्तेमाल की बात कही गई। प्राधिकरण और सेतु निगम के अधिकारियों ने 20 हजार मैट्रिक टन के हिसाब से ही एलिवेटेड रोड का बजट 468 करोड़ रुपये तैयार किया था लेकिन स्टील की लागत बढ़ने और समय ज्यादा होने से अब लगभग डेढ़ करोड़ रुपए एलिवेटेड रोड पर ज़्यादा खर्च होंगे,जिसके बाद यह निर्माण पूरा हो सकेगा।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बनाई कमेटी

एलिवेटेड रोड की समीक्षा करने के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने एक कमेटी बनाई जिसमें प्राधिकरण,एनएचआई,पीडब्ल्यूडी और कंसलटेंट के अधिकारी मौजूद रहे थे।अब तक की जांच में सामने आया है कि काम को शुरू करते हुए प्राधिकरण और सेतु निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही टेंडर में लागत बढ़ी है जिसकी वजह से काम में भी देरी हुई।नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने साफ कहा है कि  उस समय एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण और सेतु निगम के अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके स्तर पर लापरवाही बरती गई,उनपर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड पर सीधे बरौला से फेस टू तक आने-जाने का रास्ता शुरू कराया जाएगा।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी