Noida News: ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में अब अफसर नहीं एक्सपर्ट करेंगे स्ट्रक्चरल ऑडिट, प्राधिकरण ने कमेटी में किया बदलाव

Noida News:नोएडा में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर निवेशकों की जान से खिलवाड़ करने वाले बिल्डरों के ख़िलाफ़ सड़क से लेकर सरकार के द्वार तक प्रदर्शन करने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में सोसाइटियों के स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए बनाई गई कमेटी में बदलाव किया जाएगा। कमेटी के सदस्यों को बदलने के अलावा अब इसमें विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे। इसके बाद सोसाइटियों में जाकर ऑडिट की जरूरत को लेकर जांच शुरू की जाएगी।ग़ौरतलब है कि पांच महीने पहले एसीईओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी, जिसमें तीन डीजीएम, वर्क सर्किल प्रभारी के अलावा बिल्डर और एओए के सदस्य शामिल थे।
अब कमेटी में बदलाव करने का निर्णय लिया गया
शहर के अलग-अलग स्थानों से आठ सोसाइटी ने अपने यहां स्ट्रक्चरल ऑडिट कराए जाने की मांग की है। लेकिन, कमेटी ने अभी तक एक भी जगह जाकर जांच नहीं की। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अब कमेटी में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि कमेटी में प्रशासनिक अधिकारियों की जगह अब स्ट्रक्चरल विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे। इसके बाद सोसाइटियों का निरीक्षण शुरू होगा। नई गठित होने वाली कमेटी उन सोसाइटी में स्ट्रक्चरल आडिट करेगी, जिसके लिए उसे आवेदन प्राप्त हुए हैं। कमेटी इस बात की जांच करेगी कि सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की जरूरत है या नहीं। यह भी देखेगी कि क्या सिर्फ रिपेयर से काम चल सकता है। अगर ऑडिट कराए जाने की जरूरत महसूस होगी, तो वहां के बिल्डर या एओए को पैनल की एजेंसी से संपर्क करवाया जाएगा।