Noida News: अब नोएडा में भी बना सकते हैं आशियाना, प्राधिकरण की इस योजना से साकार होगा अपने घर का सपना

 
Noida News

Noida News: अगर आप नोएडा में रहते हैं और यही अपने सपनों का आशियाना बनाना चाह रहे हैं तो प्राधिकरण इसके लिए आपको सुनहरा मौका देने वाला है। नोएडा के सेक्टर 151 में प्राधिकरण आवश्यक भूखंड योजना की स्कीम ला रहा है। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा और इसका आवंटन भी ई नीलामी के आधार पर किया जाएगा। गौरतलब है कि प्राधिकरण की यह योजना लेफ़्ट ओवर स्कीम के तहत लाई जा रही है,नोएडा का सेक्टर 151 नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटे होने की वजह से नोएडा विकास प्राधिकरण यहां पर आवासीय भूखंड योजना लाने जा रहा है, जिसके लिए 10% पंजीकरण राशि जमा कर इस योजना में आवेदन किया जा सकता है, प्लॉट का आवंटन ई नीलामी के आधार पर किया जाएगा। 


इन सेक्टर्स में मकान बनाने का मौक 

नोएडा विकास प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के नजदीक होने की वजह से सेक्टर 151 के पास मौजूद अन्य सेक्टर 31,33,34,35,43,47,51,52,105,108,39 भी में प्राधिकरण तकरीबन 400 आवासीय प्लॉट लाने की योजना शुरू करने वाला है। आपको बता दे कि प्राधिकरण ने पिछले वर्ष 241 भूखंड की आवासीय योजना लॉन्च की थी, इस योजना में 184 भूखंड के लिए नियमों के तहत आवेदन आए थे,जिसका आवंटन अक्टूबर में किया गया, आवंटन प्रक्रिया के दौरान कई आवेदक ऊंची बुरी लगाकर भूखंड लेने से पीछे हट गए थे। उन्ही भूखंड और कुछ और नए भूखंडों को मिलाकर प्राधिकरण इस बार लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत बचे हुए प्लाटों को दोबारा से आवंटित करने की योजना बना रहा है।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story