Noida News: पहले गोलगप्पे न खिलाने पर दुकानदार की ली जान, चाकुओ से किया वार 

 
Noida News: पहले गोलगप्पे न खिलाने पर दुकानदार की ली जान, चाकुओ से किया वार 

Noida News: कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में पहले गोलगप्पा परोसने को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. पुलिस नै इस पर अब जाँच शुरू कर दी है। 

जल्दी ना खिलने पर हुई थी लड़ाई 

बरौला का रवींद्र गोलगप्पा बेचता है। शनिवार को भी वह रोजाना की तरह दुकान पर गोलगप्पे बेच रहा था। गांव का ही विकास नाम का युवक दुकान पर गोलगप्पे खाने आया। विकास जल्दी से गोलगप्पा खिलाने को कह रहा था. रवीन्द्र पहले आये ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहा था। इस पर विकास अपना आपा खो बैठा और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। 

चाकू से किया था हमला

आरोप है कि इसी दौरान विकास ने रवींद्र के पेट में चाकू से वार कर दिया. जब वहां खड़े लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो उन पर भी चाकुओं से हमला कर दिया गया. फिर मौके से भाग गया. चाकू लगने से खून बहने लगा और रवीन्द्र वहीं गिर पड़ा। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story