Noida: नशा मुक्ति केंद्र में हुई हत्या के केस में तीन और गिरफ्तार, आरोपितों ने बताया पूरा घटनाक्रम

 
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में हुई हत्या के केस में तीन और गिरफ्तार, आरोपितों ने बताया पूरा घटनाक्रम

सेक्टर-112 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की हत्या के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक व्यक्ति पवन कुमार की गिरफ्तारी पुलिस पहले कर चुकी है. दरअसल, थाना सेक्टर-113 में मृतक के भाई ने इंद्रजीत सिंह (जो कि नशा मुक्ति केंद्र में थे) की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था.

तीन आरोपियों के सामने आए नाम

 वहीं इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को पकड़ने के बाद तीन नाम और प्रकाश में आए. जिन पर पुलिस ने दबिश देकर मोनू कुवाड, शाकिर खान पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नशा मुक्ति केंद्र में पिछले करीब 06 महीने से मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे.

तीन चार लोगों को दी ये सजा

नौ मार्च को दोपहर एक बजे तीन चार लोगों को सजा के तौर पर घुटनों के बल खड़ा करवाकर उनके हाथ ऊपर करवाए गए थे, जिनमें सरदार इन्द्रजीत भी शामिल थे।वह बार-बार अपने हाथ नीचे कर ले रहा था व पेशाब का बहाना कर शौचालय जा रहा था। जिसे मैने डण्डे से पीट दिया था, जिससे उसके सिर में भी डण्डा लग गया था, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया था, उसके सिर में खून बहने लगा था. पवन ने उसकी पगड़ी से सिर के खून को रोकने का प्रयास किया था लेकिन थोड़ी देर में ही उसकी सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा के मामले, एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. गुलेरिया ने दी ये चेतावनी, कहा ये कोरोना जैसा खतरनाक

Tags

Share this story