Noida News: एक्सप्रेस वे पर रील बनाने के शौकीनों ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, पुलिस ने सीज की गाड़ियां
Noida News: आजकल चाहे युवक हो या महिला या फिर छोटे बच्चे,सब पर रील बनाने का नशा ऐसा चढ़ा है कि उतरने का नाम नहीं ले रहा है,फिर चाहे इसके लिए ट्रैफिक विभाग या फिर प्रशासन कितना ही जुर्माना क्यों ना लगा दे।सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करने के चक्कर में कई हादसे भी हुए हैं जिनमें लोग अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन फिर भी इन घटनाओं से सबक लेने को यह युवा पीढ़ी बिल्कुल भी तैयार नहीं है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस-वे का है जहाँ दर्जनभर से ज़्यादा काली स्कोर्पियो हाईवे पर हादसों का सबब बन रही थी दरअसल,काली गाड़ियों का यह झुंड ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर उत्पात मचा रहा था।
सामने आया वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनरूफ़ और खिड़कियों से बाहर निकल कर यह लोग रील बना रहे है और एक साथ हाईवे पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गुजर रहे हैं। वीडियो की जाँच के बाद सामने आया है कि दर्जन भर से ज्यादा काली स्कॉर्पियो बिग बॉस के कंटेंटेस्ट एलविश यादव के समर्थन में बुलाई गई थी। मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों के बाद लोगों ने इसको लेकर ट्रैफ़िक विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए है क्योंकि शहर के सबसे व्यस्त हाईवे पर गाड़ियों का यह झुंड इस तरह से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रील बना रहा है तो ट्रैफिक विभाग आख़िर कहा सो रहा था,क्योंकि हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं जिन से लगातार मॉनिटरिंग की बात की जाती है।
पुलिस ने शुरू किया अभियान
कमिश्नरेट बनने के बाद सड़कों पर जाम नहीं लगे इसको देखते हुए बड़ी संख्या में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है।तस्वीरें वायरल होने के बाद अब सड़कों पर रील बनाने के इन शौकीनों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने भी धर पकड़ अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद फुटेज के आधार पर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने 3 गाड़ियों को सीज किया है वहीं अन्य गाड़ियों की पहचान में जुट गई है।
(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा