comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: नोएडा वाले कृपया ध्यान दें! इस दिन रहेगा रूट डायवर्सन, इन वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग

Noida: नोएडा वाले कृपया ध्यान दें! इस दिन रहेगा रूट डायवर्सन, इन वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग

Published Date:

Noida: अगर आप नोएडा में रहते हैं या फिर आप दिल्ली से नोएडा अप डाउन करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने 19 मार्च को शाम 05 बजे से लेकर 10ः00 बजे तक रूट डायवर्सन कर दिया है.

दरअसल, 19 मार्च यानि रविवार को एचसीएल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड का आयोजन डीएलएफ पार्किंग सेक्टर-18 नोएडा से शुरू होकर नर्सरी तिराहा, अटटा अण्डरपास, कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से एलीवेटेड के ऊपर होते हुए सेक्टर-60 से यू-टर्न लेकर वापस एलीवेटेड के ऊपर होते हुए अटटा अंडरपास से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न लेकर डीएलएफ पार्किंग तक होगा.

इन रास्तों का करें प्रयोग

  • चिल्ला रेड लाईट, डीएनडी की ओर से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर जाने वाला यातायात एक्सप्रेस-वे पर गंदानाला से आगे बांये मुडकर सैक्टर 37 से सैक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर एलीवेटेड होकर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37, सिटी सैन्टर, सैक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा होकर एलीवेटेड से जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा से बांये मुडकर एलीवेटेड के नीचे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • एनटीपीसी से एलीवेटेड चढकर सैक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चौक से सैक्टर 57 अथवा होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • सेक्टर 57.58.59 की ओर से शॉपरिक्स तिराहा से बांये मुडकर सेक्टर 60 होकर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे बने यू-टर्न से गिझौड चौक से होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा
  • एनएच-24, सैक्टर 62 की ओर से सैक्टर 60 होकर एलीवेटेड से जाने वाला यातायात सैक्टर 60 अण्डरपास से सैक्टर 71 होते हुए सिटी सेक्टर, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • डीएस गुुरप, सेक्टर 70 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सैक्टर 18 की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 67, सेक्टर 60 से बांये मुडकर सेक्टर-71, सिटी सेन्टर, सैक्टर-37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • सेक्टर-71 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सर्विस रोड से एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चौक से बांये/दाहिने मुडकर होशियारपुर/सैक्टर 57 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • सेक्टर 31.25 चौक से एलीवेटेड चढकर सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे से होकर निठारी चौकी तिराहा से बांये मुडकर शशिचौक से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • शशिचौक, सैक्टर 31.36 चौक से निठारी चौकी तिराहा से सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • डीपीएस सेक्टर-28 की ओर से आकर सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात ब्रहमपुत्र मार्किट सैक्टर 29 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • सेक्टर-37 से होकर जीआईपी के सामने से फिल्मसिटी की ओर जाने वाला यातायात अटटा मार्किट होकर रजनीगंधा चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • असुविधा होने पर आप यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Alok Mishra)

इसे भी पढ़ें: Greater Noida: बाइक चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 16 मोटरसाइकिल बरामद

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...