Noida: कार में सवारी बैठाकर करते थे हाथ-साफ! बावरिया गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार व दो फरार

  
Noida: कार में सवारी बैठाकर करते थे हाथ-साफ! बावरिया गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार व दो फरार

ठगी और चोरी करने के अक्सर नए-नए तरीके सामने रहते हैं. वहीं अब सेक्टर-126 थाना नोएडा ने चोरी की घटना का खुलासा कर बावरिया गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके साथी अभी फरार हैं. यह शातिर कार में सवारी बैठाकर उनके बैग या पर्स से कीमती सामान चोरी कर लेते थे. इसके कब्जे से ज्वैलरी (कीमत लगभग 40 हजार रूपये) व 1,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस अब फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, सेक्टर-126 थाने में 19 जनवरी को एक पीड़ित ने तहरीर दी थी जिसमें उसने बताया था कि 23.11.22 को ईको वाहन में सवार अज्ञात लोगों ने सवारी के नाम पर कार में बिठाया और फिर अपनी बातों में लगाकर उनके बैग से ज्वैलरी चोरी कर ली. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया एवं आसपास के क़रीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई.

बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई, पुराने अपराधियों का डोजियर चेक किया गया, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर आज यानि मंगलवार को मामले का पर्दाफाश कर बावरिया गैंग के शातिर सदस्य सुरेन्द्र को बख्तावरपुर तिराहे के सामने सर्विस रोड सेक्टर-127 के पास से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सुरेन्द्र के विरूद्ध चोरी की घटनाएं कारित करने के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि सुरेन्द्र द्वारा बताए गए घटना में सम्मिलित उसके दो साथियों सोनू व संदीप की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.

कार में बिठाकर ऐसे करते थे चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपी सुरेन्द्र ने बताया है कि वह अपने दो साथियों सोनू तथा संदीप उर्फ पुशा के साथ मिलकर एक गाड़ी में सवारियां बैठा लेते हैं और उनका बैग/सामान गाड़ी की बीच वाली सीट के नीचे रख देते हैं और हम दो लोग पीछे वाली सीट पर पहले से बैठे होते हैं और बीच वाली सीट पर सवारियों को बैठा लेते हैं. फिर सीट के नीचे बैग या सामान पीछे खींच लेते हैं. इस दौरान जो व्यक्ति कार चला रहा होता है वह तेज आवाज में गाना बजा देता है और हम जो दो लोग पीछे बैठे होते हैं सवारी का बैग पीछे खींचकर उसका कीमती सामान निकाल लेते हैं और जिप पर फैवीक्विक डाल देते हैं उसके बाद आगे चलकर गाड़ी खराब होने का या पुलिस चेकिंग का बहाना करके सवारियों को उतार देते हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने चलाया ‘Discipline on the Road’ अभियान, काटा 2,585 वाहनों का चालान

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी