Noida News: सूरजपुर-दादरी रोड पर जल भराव ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, पानी भरने से हो रहे हैं लगातार हादसे

Noida News: ग्रेटर नोएडा को दादरी में बने एनएच 91 से जोड़ने वाले रास्ते पर बारिश होने के बाद सड़कों पर जल भराव की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, जिसकी वजह से वाहन चालकों के साथ लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। प्राधिकरण और जिला प्रशासन सूरजपुर क़स्बे की सड़क पर बने तालाब जैसे हालातो से निपटने के लिए कारगर कदम नहीं उठा रहा हैं जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा को दादरी से जोड़ने वाले रोड पर सूरजपुर कस्बे में बारिश होने के बाद काफी पानी सड़कों पर भरा हुआ पड़ा है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क पर दोनों और खुली हुई दुकानों पर ग्राहकों के नहीं आने से दुकानदार भी परेशान है,इसके साथ ही लोगों का दोपहिया वाहनों से निकलना मुश्किल हो गया है,जिसकी वजह से लोग हादसे का भी शिकार हो रहे हैं।
लोगों की परेशानी का बना सबब
इस मार्ग पर बड़ी संख्या में रोजाना लोग अपने रोजगार के लिए निकलते हैं। खबर में लगी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पानी सड़कों पर भरा हुआ है और लोगों को पैदल और बाइक के अलावा गाड़ियों से भी निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि हल्की सी बारिश होने के बाद ही सूरजपुर की सड़क पर घुटने तक पानी भर जाता है जिसकी वजह से लोग सड़क से गुजर नहीं पाते हैं,जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन और प्राधिकरण से व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों के द्वारा की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।सड़क पर पानी भरने की वजह से लोगों का कहना है कि अगर यही हालात रहे थे उनको यहां से पलायन करना पड़ेगा।सड़क पर पानी निकासी नहीं होने की वजह से सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी है,जिनकी वजह से आसपास बने घरों की बुनियाद में भी पानी पहुंचने से मकान जर्जर हालत में पहुंचने लगे हैं।पानी की निकासी नहीं होने से लोगों में पिछले कई दिनों से आक्रोश पनप रहा है।