Noida: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की गला घोंटकर कर दी हत्या, महिला गिरफ्तार

नोएडा: गौतमबुद्धनगर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. प्रेमी औऱ महिला दोनों किराए के मकान में रहते थे जहां से उनके बीच प्रेम परवान चढ़ गया और दोनों ने मिलकर नीरेश की सांसे थाम दीं. वहीं अब पुलिस ने हत्या करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेमी की तलाश जारी है
दरअसल, ये मामला थाना सूरजपुर पुलिस का है. शिव मन्दिर वाली गली ग्राम देवला में 28 वर्षीय पत्नी नीतू अपने पति नीरेश के साथ किराए के मकान में रहती है. वहीं दूसरे मकान में उसका प्रेमी सतपाल भी किराए के मकान में रहता था. नीतू अपने पति से काफी परेशान चल रही थी जिसके कारण दोनों के बीच आएदिन लड़ाई भी होती रहती थी।
प्रेमी से पति को पैसे दिलवा रखे थे उधार
पैसों की तंगी की वजह से नीतू ने अपने पति को प्रेमी से पांच रुपए भी उधार दिलवा रखे थे. फिर जब नीतू और उसके प्रेमी के बारे में नीरेश को जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया. तभी प्रेमी उस पर पैसा देने का दवाब बनाने लगा. फिर दोनों के बीच प्रेमी और नीरेश के बीच हाथपाई हुई. इस दौरान ही नीतू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी
वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक आरोपी महिला नीतू को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका प्रेमी सतपाल अभी फरार चल रहा है जिसके लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )
ये भी पढ़ें- Noida: ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, नोएडा और दिल्ली की फैक्ट्रियों में बेचते थे ऑयल