NOIDA NEWS: यमुना प्राधिकरण इलाके में पूरा होगा आपके आशियाने का सपना, पहले आओ पहले पाओ, जानें योजना की डिटेल
NOIDA NEWS:ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास आशियाना बनाने के लिए सोच रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। यमुना प्राधिकरण ने यहां 462 फ्लैट के आवंटन की योजना निकाली है। योजना के तहत तहत आप एअरपोर्ट के पास खुद के घर के मालिक बन सकते है। गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण की यह योजना फ्लैट उपलब्ध रहने तक जारी रहेगी।
योजना को जानें ?
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 22 डी में इस योजना को लागू किया गया है। प्राधिकरण की यह योजना 16 मंजिल और 99.86 वर्ग मीटर में बनाई गई है। वहीं अगर कीमत की बात की जाए तो एक फ्लैट की कीमत 43.34 लाख रुपए होगी लेकिन पहली मंजिल से लेकर 6 मंजिल तक फ्लैट खरीदने के लिए आपको ज्यादा पेमेंट देना होगा। पहली व दूसरी मंजिल के लिए 100 रूपये प्रति वर्ग फीट, तीसरी और चौथी मंजिल के लिए 75 रूपए प्रति वर्ग फीट, पांचवीं और छठी मंजिल के लिए 50 रूपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से अतिरिक्त फीस देनी होगी।प्राधिकरण ने यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लागू की है।
कितना देना होगा पंजीयन शुल्क
प्राधिकरण के द्वारा निकाली गई इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए 4 लाख 23 हज़ार रुपए का शुल्क जमा करना होगा आपको बता दें कि प्राधिकरण ने इस योजना के लिए 2 BHK के 462 फ्लैट आवंटन करने का फैसला किया है। खास बात यह है कि आवंटी को फ्लैट की कीमत का एकमुश्त भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी,आवंटी इसका भुगतान किस्तों में कर सकते हैं।आपको बता दें कि प्राधिकरण के द्वारा निकाली गई इस योजना के पहले दिन ही 690 आवेदन किए गए हैं और अबतक तकरीबन 3089 आवेदन फार्म की बिक्री हो चुकी है।
(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा