Noida: Oyo होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 लड़के गिरफ्तार और 7 महिलाओं का किया गया रेस्क्यू

  
Noida: Oyo होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 लड़के गिरफ्तार और 7 महिलाओं का किया गया रेस्क्यू

Noida: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-49 स्थित एक होटल में ओयो में देह व्यापार के धंधे का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने कल देर रात दबिश देकर 4 लड़कों को मौके से गिरफ्तार किया है और सात महिलाओं का रेस्क्यू किया गया है. इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 01 पेटीएम स्कैनर, 1900 रुपये नकद व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. कड़े गए लड़कों से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, थाना सेक्टर-39 व एएचटीयू पुलिस टीम को कल सूचना मिली थी कि सेक्टर-41 स्थित दादरी रोड पर एक ओयो होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है इस पर देर रात को पुलिस ने दबिश दी, जिससे हड़कंप मचा गया.

एसीपी-1 रजनीश वर्मा के नेतृत्व के में हुई कार्रवाई

इस दौरान ही पहले चार लड़कों को दबोचा गया और फिर सात महिलाओं को वहां से बाहर निकाला गया. बता दें कि एसीपी-1 रजनीश वर्मा के नेतृत्व के में यह कार्रवाई की गई है. पकड़े गए आरोपितों की पहचान गजेन्द्र कुमार जनपद फिरोजाबाद, आलोक कुमार बरौला नोएडा, प्रवीण चोडा गांव सेक्टर-22 और धर्मेन्द्र नजफगढ साऊथ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है.

Noida: Oyo होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 लड़के गिरफ्तार और 7 महिलाओं का किया गया रेस्क्यू

वहीं दिल्ली निवासी साहिल और शिवानी पहले से किसी मामले में फरार चल रहे थे, इन पर अपराधिक मुकदमें भी चल रहे हैं. कार्रवाई के दौरान ही ओयो होटल को तुरंत सीज कर दिया गया. वहीं अब पुलिस लड़कों से पूछताछ कर मामले की जांच करेगी जिससे आगे की कार्रवाई करने में आसानी होगी.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida: जेवर एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर हजारों को लगाया चूना, MBA कर खोली थी फर्जी कंपनी! दो गिरफ्तार

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी