Noida: मॉर्डन स्कूल में छेड़छाड़ के मामले पर अभिभावकों का धरना खत्म, प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से हटाया गया
Noida: मॉर्डन स्कूल में अभिभावकों के धरने का मामला आखिरकार सुलझ गया है। स्कूल मैनेजमेंट ने तत्काल प्रभाव से प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला को हटा दिया है। अभिभावक कुछ दिन पहले स्कूल में मासूम बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर प्रिंसिपल की लापरवाही को लेकर लगातार उनके हटाने की मांग कर रहे थे।
धरना समाप्त, अधिकारियों ने दिया आश्वासन
धरने पर बैठे अभिभावकों के बीच शिक्षा विभाग के अधिकारी धर्मवीर सिंह और नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे। उनके आश्वासन पर अभिभावकों ने धरना समाप्त कर दिया। अधिकारियों ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी।
प्रिंसिपल की लापरवाही पर हुआ था विवाद
कुछ दिन पहले मॉर्डन स्कूल में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी, जिसमें प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला की लापरवाही का आरोप लगा था। इस घटना के बाद अभिभावकों में नाराजगी फैल गई थी, जिसके चलते उन्होंने स्कूल के गेट पर धरना शुरू कर दिया था।