Noida News: नोएडा में गंदे पानी की आपूर्ति से लोगों में आक्रोश, लोगो ने दी धरने की चेतावनी

नोएडा के सेक्टर 82 के पॉकेट 7 में पिछले एक साल से लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि जलापूर्ति लाइन में लीकेज है, 
  
Noida News: नोएडा में गंदे पानी की आपूर्ति से लोगों में आक्रोश, लोगो ने दी धरने की चेतावनी

Noida News: नोएडा के सेक्टर 82 के पॉकेट 7 में पिछले एक साल से लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि जलापूर्ति लाइन में लीकेज है, जिसके कारण पिछले एक साल से लगातार लोगों के घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. पॉकेट 7 के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अब प्राधिकरण के खिलाफ धरना देंगे.

गौरतलब है कि पॉकेट 7, सेक्टर 82, नोएडा के अध्यक्ष एनके सोलंकी ने बताया है कि 1 साल पहले सोसायटी में पानी की समस्या थी, जिसकी शिकायत अथॉरिटी से की गई थी, तब उन्होंने दूसरी तरफ से पाइपलाइन जोड़ दी थी. समस्या तो खत्म हो गई, लेकिन कुछ दिनों बाद अथॉरिटी की ओर से नई पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया, जिसका सोसायटी के लोगों ने विरोध किया, लेकिन अथॉरिटी ने फिर भी नई लाइन डाल दी। अब दिक्कत यह है कि जगह-जगह लीकेज हैं। इससे लोगों के घरों में 15 से 20 मिनट तक पानी गंदा आता है। उसके बाद फिर साफ पानी आने लगता है इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है तो अधिकारी मौके पर आकर झूठी सूचना देने की बात करते हैं।

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और सोसाइटी के लोगों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर नई पाइपलाइन डालने को लेकर घोटाले का भी आरोप लगाया है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि नई पाइपलाइन की जरूरत नहीं थी पुरानी लाइन से ही साफ पानी प्रेशर के साथ आ रहा था। जल विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बिना वजन नहीं लाइन डाली गई, लाइन को डालने में घोटाला हुआ है,अभी भी लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है।

वही प्राधिकरण के जल निगम से जुड़े अधिकारी कह रहे हैं कि कोई समस्या ऐसी है नहीं, सेक्टर में कुछ पुराने कनेक्शन है नई लाइन पढ़ने पर कुछ लोगों ने ही कनेक्शन कराया है। जमीन में नीचे तक लाइन डालने का काम प्राधिकरण का होता है इसके आगे आवंटी को कनेक्शन करवाना होता है।  नए कनेक्शन नहीं लिया है पुराने कनेक्शन में लीकेज होने की वजह से गंदगी आती है, जिसकी वजह से 5 मिनट तक गंदे पानी की आपूर्ति होती है। सात नए कनेक्शन बनवाए हैं तीन दिनों में इस समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। वही सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि लाइन में कई जगह लीकेज है जिसकी वजह से सोसाइटी के लोगों को गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है, उनका धैर्य अब जवाब दे गया है, जल्दी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो प्राधिकरण के खिलाफ सोसाइटी के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी