Noida में अजीबोग़रीब मामला, चूहे को जानबूझकर बाइक से कुचलकर मारने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Noida के मामूरा इलाके में शुक्रवार को 34 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक अपनी बाइक से सड़क पर निकल रहे चूहे को जानबूझकर उसके ऊपर बाइक चला कर मार रहा था. वीडियो में किसी बाज़ार के व्यस्त इलाक़े में दुकानों के पास एक युवक मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके खड़ा हुआ है और मोटरसाइकिल पर बैठा ये युवक अपनी बाइक को चूहे के ऊपर चढ़ाकर बार-बार आगे-पीछे कर रहा था.
शख्स ने बाइक से चूहे को कुचला
नोएडा में अजीबोग़रीब मामला,चूहे को जानबूझकर कुचलकर बाइक से मारने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार@noidapolice #noida #strangecase #ratkilled pic.twitter.com/dn45YQvHER
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) July 24, 2023
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे कोई अपनी दुश्मन की हत्या करने पर ये सुनिश्चित करता है कि वो ज़िंदा नहीं बचा है ठीक इसी तरह बाइक पर बैठा ये युवक भी कई बार बाइक चूहे के ऊपर चढ़ाकर सुनिश्चित कर रहा ही कि चूहा मर गया है या नहीं. चूहे को मार रहे युवक का वीडियो किसी ने चुपके से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
युवक का वीडियो वायरल होने के बाद फ़ेस 3 थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है. नोएडा पुलिस ने वीडियो के आधार पर खान बिरयानी शॉप के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.