Noida News: एलिवेटेड रोड पर फिर से लगाए गए कैमरे, अपराधी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी पैनी नजर
Noida News: नोएडा को सेक्टर 60 से सेक्टर 18 तक जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक विभाग ने सीसीटीवी कैमरे को दोबारा से लगाने का काम शुरू कर दिया है। तकरीबन 3 महीने पहले इस एलिवेटेड रोड से कैमरे हटा दिए गए थे। इसके बाद से यहां पर हादसे और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ रही थी। दरअसल, एलिवेटेड रोड पर प्राधिकरण और ट्रैफिक विभाग दोनों एक दूसरे के ऊपर कैमरा को इंस्टॉल करवाने और उसके रखरखाव का जिम्मा डाल रहे थे जिसके वजह से यहां कैमरे नही लग पा रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में ट्रैफिक नियमों के उलंघन और सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब दोबारा से एलिवेटेड रोड पर कैमरे इंस्टॉल करने का काम ट्रैफ़िक विभाग ने शुरू करवा दिया है।
निगरानी के लिए 4 कैमरे लगाए जा चुके हैं: डीसीपी
डीसीपी ट्रैफिक सुनीति सिंह ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर लगी लाइटों को तीन महीने पहले बदलने का काम किया जा रहा था इसलिए तब पोल को हटाने की वजह से यहां से कैमरे भी हट गए थे लेकिन अब फिर से नोएडा के सेक्टर 60 से सेक्टर 18 की तरफ आने वाले रोड पर वाहन चालकों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए 4 कैमरे लगाए जा चुके हैं। वही सेक्टर 18 से सेक्टर 60 की तरफ जाने वाले एलिवेटेड रास्ते पर अभी कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं,साथ ही एलिवेटेड रोड पर बदमाशों की निगरानी के लिए दो सर्विलांस कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
एलिवेटेड रोड पर कुल 8 कैमरे से रहेगी नजर
एलिवेटेड रोड पर कुल 8 कैमरे स्पीड कंट्रोल करने के लिए और दो कैमरे सर्विलांस के लिए लगाए जाएंगे।ग़ौरतलब है कि एलिवेटेड रोड पर कार और हल्के वाहन के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार निर्धारित की गई है,इससे अधिक स्पीड पर वाहन चलाने पर एलिवेटेड रोड पर लगे यह कैमरे ऑनलाइन चालान करेंगे।डीसीपी ने आगे बताया कि शहर में विपरीत दिशा में वाहन चलाने को लेकर पहले से ही अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में यह भी ध्यान रखा जाएगा कि एलिवेटेड रोड पर बनाए गए लूप पर कोई व्यक्ति रॉन्ग साइड से नहीं चढ़ पाए उसपर निगरानी रखने के लिए भी कैमरे बेहद मददगार साबित होंगे।
(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें– Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा