Noida: पुलिस ने चलाया ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान! 1,669 वाहनों का हुआ ई-चालान और 65 गाड़ियां सील

 
Noida: पुलिस ने चलाया ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान! 1,669 वाहनों का हुआ ई-चालान और 65 गाड़ियां सील

गौतमबुद्धनगर में पिछले कुछ दिनों से चेकिंग अभियान काफी तेजी के साथ चल रहा है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं आज यानि शुक्रवार को 1,669 वाहनों का ई-चालान हुआ है जबकि 65 वाहनों को सील कर दिया गया है. इसके अलावा नौ वाहनों को टो भी किया गया है.

दरअसल, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन पर एक अप्रैल से लेकर डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन/पार्किंग एवं पर अवैध अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो कि 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

आज के चेकिंग अभियान में स्थानीय पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सेक्टर-125 पर 96 ई-चालान, एक वाहन के सीज हुआ. जबकि क्रेनों के जरिए 09 वाहनों को टो किया गया. इसके अलावा सैक्टर-51, छिजारसी पर 142 ई-चालान तथा 21 वाहनों पर सीज की कार्रवाई की गई. साहबेरी में 80 ई-चालान व 09 वाहन सीज हुए.

वहीं परीचौक से सूरजपुर की ओर 73 ई-चालान तथा 02 वाहन सीज किए गए, जबकि तहसील जेवर पर 69 ई-चालान व 05 वाहनों के खिलाफ सीज की कार्रवाई कर कुल 1,669 ई-चालान तथा 65 वाहनों को सीज किया गया है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

ये भी पढ़ें: Noida: आगामी शोभायात्रा को लेकर सीपी लक्ष्मी सिंह ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए निर्देश

Tags

Share this story