Noida: होली को लेकर सोशल मीडिया पर भूलकर भी न शेयर करें ऐसी भ्रामक चीजें, वरना होगी कार्रवाई

Noida: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक तरफ जहां इसके लिए यातायात पुलिस और विशेष जांच दल की टीम सड़कों, तिराहों और चौराहों पर तैनात रहेगी.
वहीं दूसरी तरफ वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर मीडिया सेल ने सोशल मीडिया का प्रयोग कर रही जनता के लिए कई सारी सावधानियां बरतने के लिए कहा है.
मीडिया सेल का कहना है कि किसी भी भ्रामक जानकारी को शेयर करने से बचें. चाहें वो फोटो हो या फिर वीडियो. किसी भी व्यक्ति का एक अफवाह वाला मैसेज हिंसा पैदा कर सकता है इसलिए ऐसी चीजों से बचकर रहें और दूसरों को भी इस बारे में जानकारी दें.
भ्रामक चीजें फैलाने पर होगी कारवाई
इसके अलावा किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले उसकी पुष्टि करें. साथ ही सोशल मीडिया पर चल रही गलत जानकारी को शेयर न करें. ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं.अगर कोई व्यक्ति भ्रामक चीजों को शेयर करता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida- ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, होली और शब ए बारात के दिन सड़क पर बिल्कुल भी न करें ये 7 काम