Noida: पैसों को डेढ़ गुना करने का झांसा देकर पूर्व डीजी को लगाई दो करोड़ 54 लाख की चपत, केस दर्ज

 
Noida: पैसों को डेढ़ गुना करने का झांसा देकर पूर्व डीजी को लगाई दो करोड़ 54 लाख की चपत, केस दर्ज

Noida: कम समय में हर कोई करोड़पति बनाना चाहता है जिसके कारण कई बार उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. वहीं एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सामने आया है जहां पर पैसे को डेढ़ गुना करने का झांसा देकर शातिर ठगों ने पूर्व डीजी को दो करोड़ 54 लाख रुपए की चपत लगा दी है.वहीं पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है. जिसकी जांच में टीम जुट गई है.

दरअसल, सेक्टर-30 में रहने वाले CPWD के पूर्व DG अनिल शर्मा के फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज आया जिसमें निवेश करने का झांसा दिया गया, फिर स्काइप के जरिए ठगों और पीड़ित की बात शुरू हुई. इसके बाद 45 से 90 दिनों में पैसा डेढ़ गुना मुनाफा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ ली गई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/tvn_hindi/status/1639895364286427138?s=20

आखिर कैसे ऐठे इतने सारे पैसे

साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया है कि ठगों नें ई- ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट के द्वारा ठगी को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि ठग पहले टैक्स्ट मैसेज करते हैं उसके बाद स्काईप पर बात करके घटना को अंजाम देते है.

ठगी से कैसे बचें?

  • कभी भी बिना जांचे परखे किसी भी वेबसाइट पर भरोसा न करें.
  • पैसा लगाने से पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.
  • पैसा डबल करने के झांसे में बिल्कुल भी न आएं.
  • ऐसे ही किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और उसे ऐसे ही रखें.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़े: Greater Noida: दिल्ली से खरीदकर ग्रेटर नोएडा में गांजा बेचने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, 1.5 kg माल बरामद

Tags

Share this story