Noida: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, रोते हुए बोला-‘अब कभी नहीं आउंगा नोएडा

 
Noida: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, रोते हुए बोला-‘अब कभी नहीं आउंगा नोएडा

नोएडा: लूट की फिराक में आए 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान बदमाश फूट-फूटकर रोने लगा और बोला कि ‘सर अब कभी नोएडा नहीं आऊंगा’. पुलिस को बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी की स्कूटी और एक बैग में सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं

दरअसल, सेक्टर-58 थाने की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक शख्स लूट की फिराक में है इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी जब इस शख्स को हाथ देकर रोका गया तो इसने भागने का प्रयास किया और खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. फिर पुलिस और बदमाश के बीच छोटा डी पार्क के पास मुठभेड़ शुरू हो गई. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे गिरा दिया।

WhatsApp Group Join Now
Noida: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, रोते हुए बोला-‘अब कभी नहीं आउंगा नोएडा
Photo from Rishabh

बैग से सोने-चांदी के आभूषण बरामद फिर जब बदमाश को पुलिस उपचार के लिए कार से अस्पताल लेकर जा रही थी तभी वह फूट-फूटकर रोने लग गया और कहने लगा कि ‘सर अब कभी भी मैं नोएडा नहीं आऊंगा’. बदमाश के पास से एक बैग बरामद हुआ है जिसमें सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं. पुलिस आशंका जता रही है कि यह लूट के हो सकते हैं।

बदमाश की पहचान फिरोज निवासी मंझोल थाना चरिया बैरपुर जिला बेगूसराय बिहार के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में डीसीपी नोएडा श्री हरीश चंद्र ने बताया है कि ये बदमाश एक साल से फरार चल रहा था. इस पर 25,000 का इनाम भी था. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )

ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Tags

Share this story