Noida: मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी मनोज आसे के पैर में मारी गोली, दो गिरफ्तार

 
Noida: मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी मनोज आसे के पैर में मारी गोली, दो गिरफ्तार

Noida: शासन द्वारा चिन्हित माफिया और एसटीएफ की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर फायरिंग करने वाला एक लाख का इनामी मनोज आसे को स्वाट टीम और ऐच्छर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, इस दौरान मनोज के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है. पुलिस ने इनामी को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. मनोज के साथ ही उसके एक साथ को भी पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं इस गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों ने पुलिस टीम की काफी प्रशंसा की है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया है कि आज कासना पुलिस द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल पर चेकिंग की जा रही थी तभी दो संदिग्ध कारें एक ब्रेजा और एक थार आती हुई दिखाई दीं, जिसमें ब्रेजा को पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया तो उसमें दो बदमशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. फिर पूछताछ में इन आरोपितों ने बताया कि जो थार गई है वहां से उसमें मनोज और उसका एक साथी जीतू है. इनकी कैम्बिंग आज दोपहर से ही स्वाट टीम द्वारा की जा रही थी. इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में मनोज आसे को गिरफ्तार किया गया है.

मनोज कर चुका है कई हत्याएं

डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पिस्टल और कई कारतूस बरामद हुए हैं. हाल ही में जारी हुई सूची में मनोज एक चिन्हित माफिया है जिस पर एक लाख रुपए का इनाम था. पूर्व में भी यह कई चर्चित हत्याएं कर चुका है. बता दें कि मनोज पर करीब 19 मुकदमें दर्ज हैं. मनोज आसे का नाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों की पुलिस मनोज को तलाश कर रही थी.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: जिंदगी से तंग आकर विस्तारा के असिस्टेंट मैनेजर ने की अत्महत्या, कार में मिला शव

Tags

Share this story